45 Important Human diseases Fact in hindi




यहाँ पर हम मानव रोग (Human dieses) के कुछ प्रमुख तथ्य (Facts) के बारे में बताने जा रहा हु . यह Fact येसे है जो प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे- SSC, PCS , UPSC , Railway and other प्रतियोगी परीक्षाओ में बार- बार पूछे गए है.  
आप इस तथ्य (Fact) को एक बार पूरा जरुर पढ़े या आप चाहे तो इसे नोटबुक में लिख भी सकते है .
प्रमुख मानव रोग



मानव रोग के सम्बन्धित 45 प्रमुख तथ्य | 45 Important Human dieses Fact



Ø हिमोफिलिया एक  आनुवंशिक विकार है जो रक्त के स्पन्दन  में कमी करता है
Ø मलेरिया प्रोतोजोअ मादा येनाफ्लिज से फैलता है . मलेरिया से तिल्ली एवं RBC प्रभावित होता है
Ø पोलियो वायरस से फैलता है .
Ø तपेदिक जीवाणु से फैलता है .
Ø दाद कवक से फैलता है .
Ø फाइलेरिया से लसिका पर्व प्रभावित होता है ,
Ø श्वेतरक्त से अस्थिमज्जा प्रभावित होता है
Ø रक्त में शर्करा का उच्चस्तर एवं रक्त में इन्सुलिन की निम्न मात्रा मधुमेह से सम्बंधित येसे लक्षण है जो बुढो का सामान्य रोग है
Ø विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आज के समय में सर्वाधिक लोगो के प्राण टी. बी. (क्षयरोग) रोग से जाते है
Ø ह्रदय घाट के प्रमुख लक्षण है तन्तु उतक चकत्ते एवं कोलेस्ट्राल का बढ़ जाना , ह्रदय धमनियो में रक्त के थक्के का पहुचना वाहिका के आतंरिक द्वार का सकीर्ण हो जाना , रक्त और आक्सीजन की अपर्याप्त पूर्ति .
Ø हिमोफिलिया एक आनुवंशिक रोग है जिसका वहन स्त्रिया करती है परन्तु प्रकट पुरुषो में होता है
Ø निमोनिया फेफड़ो को प्रभावित करता है .
Ø पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश दूषित भोजन तथा जल से करता है .
Ø रियो वायरस एक येसा रोगाणु है जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है .
Ø ट्रिपल एंटीजन (डी.पी.टी.) एक बच्चे को डिप्थीरिया , कुकुरखासी  एवं टिटनेस को रोकने हेतु दी जाती है .
Ø ब्रेन की बीमारी को ई.सी.जी. से पहचानते है .
Ø प्लेग पुस्सुओ के काटने से फैलता है .
Ø फायिलेरिया मच्छरों के काटने से फैलता है .
Ø बेरीबेरी बिटामिन बी. की कमी से होता है .
Ø टायफायड आतो को प्रभावित करता है .
Ø गलसुआ आनुवंशिक रोग है .
Ø विटामिन ए. की कमी से रतौधि .
Ø विटामिन बी.1 की कमी से बेरीबेरी  .
Ø विटामिन सी. की कमी से स्कर्वी .
Ø विटामिन डी. की कमी से रिकेट्स बच्चो में तथा ओसितयो मलेशिया वयस्कों में होता है .
Ø एडवर्ड जेनर ने चेचक रोग के टिके की खोज की थी .
Ø पशुओ का फुट माउथ रोग जीवाणु के कारण होता है .
Ø अल्जाइमर रोग में मानव का मष्तिष्क प्रभावित होता है .
Ø इन्सुलिन की कमी से मधुमेह रोग होता है .
Ø निद्रा रोग नामक बीमारी त्रिपनोसोमा एक किशिकीय जिव से होता है .
Ø निद्रा रोग फ़ैलाने वाली मख्खी को सी. सी. मख्खी कहते है .
Ø फायलेरिया , कालाजार , स्लीपिंग सिकनेस , पिला बुखार सभी प्रोतोजोआ से होते है .
Ø जोड़ो में दर्द का कारण विटामिन सी. की कमी से होता है .
Ø भोजन में विटामिन डी. की अधिकता से उच्च कैल्सियम अवशोषण बढ़ जाता है .
Ø शिशुओ में सुखा रोग विटामिन डी की कमी से होता है .
Ø पीलिया रोग यकृत को प्रभावित करता है .
Ø डाउन सिंड्रोम नामक बीमारी में गुणसूत्र की संख्या 21 होती है .
Ø टायफायड , हैजा एवं पेचिस रोग गृह मख्खी के द्वारा फैलता है .
Ø मानव मलेरिया परजीवी के जीवन चक्र को येनाफ्लिज में सर्वप्रथम सैली ने खोजा था .
Ø डिप्थीरिया रोग का पमुख लक्षण दम घुटना है इस रोग का सम्बन्ध कंठ से है .
Ø इन्फुएंजा विषाणु द्वारा फैलता है .
Ø जोड़ो का दर्द होने का कारण एक या अनेक सन्धिया से सुजन होना .
Ø मानव में गुर्दे का रोग कैडमियम  के प्रदुषण से होता है .
Ø फ़्लोरिन का सम्बन्ध दातो की विकृत के साथ है .
Ø कुत्तो के काटने पर विषाणु के द्वारा हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन होता है .



दोस्तों मै उम्मीद करता हु की मानव रोग से सम्बंधित जानकारी आपको काफी मिली होगी . इस पोस्ट को शेयर बटन पर क्लिक करके शेयर जरुर करे .
दोस्तों इसी तरह आप मेरे साथ बने रहिये येसे ही लेटेस्ट स्टडी मैटेरियल्स प्रोविदेस करता रहा . आप हमारे वेबसाइट को Subscriber करले जिससे लेटेस्ट पोस्ट की Information मिलती रहे. आप चाहे तो हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी जुड़ सकते है.








Share this Post:

No comments