UPSSSC Recruitment 2018 VDO, Panchayat Secretary Vacancy Full Details in Hindi

Hello dosto, आपके लिए खुसखबरी है UPSSSC(Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) Lucknow ने Gram vikas Adhikari(VDO), Gram Panchayat Adhikari(पंचायत Secretary), समाज कल्याण पर्यवेक्षक Vacancy 2018 का Notification जारी कर दिया गया है। जिसका विज्ञापन संख्या 02-परीक्षा/2018 है। अभी तक आप इसकी खबर न्यूज़ पेपरो में देखते होगे लेकिन UPSSSC की Official वेबसाइट पर इसका notification 30-05-2018 को जारी किया गया है तो आपके लिए सुनहरा मौका है अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत Job पाना चाहते है तो यह आपके लिए एक golden chance है। इससे सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे VDO Recruitment 2018 selection process, importance dates, syllabus, age, apply form के बारे में हम इस पोस्ट में पढेगे आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। 

upsssc recruitment 2018 vdo, secretary vacancy



महत्वपूर्ण दिन importance dates:

online आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि- 30-05-2018
Online Fees जमा करने की प्रारम्भिक तिथि – 01-06-2018
परीक्षा हेतु registration की अंतिम तिथि – 25-06-2018
Online Fees जमा करने की अंतिम तिथि – 27-06-2018
आवेदन submit करने की अंतिम तिथि – 29—06-2018




कुल पद (Total Vacancy): पंचायतीराज उत्तर प्रदेश के अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पद है, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के 362 पद है तथा समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पद है। यानी Total 1953 Post की vacancy का जारी किया गया है 

आवेदन शुल्क( Registation Fees): आवेदन करने वाले candidate के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य/OBC के लिए 185 रुपया, अनुसूचित जाति के लिए- 95 रुपया, अनुसूचित जन जाति के लिए 95 रुपया, विकलांग – 25 रुपया fees का भुगतान करना होगा। 

Pay Grade: ग्राम पंचायत अधिकारी – ग्रेड पे- 2000, वेतन- Rs. 5200 से 20200 | ग्राम विकास अधिकारी(VDO)- वेतन- Rs. 5200 से 20200, ग्रेड पे- 2000 | समाज कल्याण  पर्यवेक्षक- वेतन- Rs. 5200 से 20200, ग्रेड पे- 2000  

Age Limit: आयु की गणना 01 जुलाई 2018 के अनुसार 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

शैक्षिक योग्यता (Education qualification): UPSSC 2018 vacancy के सभी तीनो पदों के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही NIELIT से CCC प्रमाण पात्र होना चाहिए। 

चयन का आधार(Selection Process): प्रश्न पत्र परीक्षा objective होगी एक प्रश्न पत्र 300 अंको का होगा जिसमे 50-50 प्रश्नों के तीन खंड होगे एक question 2 अंक का होगा जिसमे 50 प्रश्न हिन्दी ज्ञान एवं लेखन योग्यता, 50 प्रश्न सामान्य बुद्धि परिक्षण, 50 प्रश्न सामान्य जानकारी परीक्षा की total time 2 घंटे का होगा, Negative मार्किंग का भी प्रावधान है।

Apply UPSSSC VDO/Secretary vacancy 2018 का form apply करे - Click Here 
Download Full Notification - Click Here





आपको UPSSSC recrutment 2018 की VDO, Secretary vacancy के बारे में जानकारी मिल चुकी है इस पोस्ट आप शेयर बटन पर क्लिक करके अपने dosto का साथ शेयर भी कर सकते है अगर आपको इससे retated कोई भी प्रश्न हो तो आप comment box में पूछ सकते है। 


You may also like this:



Share this Post:

No comments