UP Police Constable 2018 Re-exam 25 October को पूछे गए Questions with Answer

Uttar Pradesh Police constable 2018 Re-exam (25 October) Asked Question इस पोस्ट में हम UP पुलिस 2018 की दुबारा 25 और 26 October को UPPRPB द्वारा होने वाली वाली परीक्षा का questions paper with solution बताने जा रहा हूँ जो इसे General Study से पूछे गए
प्रश्न के साथ सम्पूर्ण question paper answer key provide कर रहा हूँ। 
Uttar Pradesh Police constable 2018 Re-exam Asked Question

जानकारी के लिए बता दू की यह इससे पहले यह UP पुलिस constable की 18 जून और 19 जून 2018 second shift exam हुआ था लेकिन अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया था अब वही परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को संपन्न हुई है जिसका question paper answer key provide करा रहा हूँ। 


Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam 2018 में पूछे गए questions With Answer

भारत और पाकिस्तान के बीच किस वर्ष शिमला समझौता पर हस्ताक्षर किए गए थे?
(a)1970 Answer- (b)1972 (c)1974 (d)1976
Q2. 2018 में किस शहर में नाबार्ड ने जलवायु परिवर्तन केंद्र स्थापित किया है?
पटना, भोपाल,  जयपुर, Answer- लखनऊ
Q3. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड किस देश से संबंधित है?
संयुक्त राज्य अमेरिका, स्विट्जरलैंड, Answer- फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया
Q4. खून में कुछ कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण रक्त रक्त के थक्के का गठन होता है इन कोशिकाओं को क्या कहा जाता है?
 लिंफोसाइट्स, मोनोसाइट्स, Answer- थ्रांबोसाइट्स
Q5. जीवित प्राणियों में निषेचन के दौरान नर और मादा गेमेट का संलयन एक कोशिका बनाने के लिए होता है जिसे कहा जाता है
Answer- युग्मनज, भ्रूण, डिंब, शुक्राणु
Q6. आराम करने वाले व्यक्ति की नाड़ी की दर आमतौर पर प्रति मिनट ........ धड़कन के बीच होता है।
72 और 80, 60 और 75, 90 और 120, Answer- 80 और 120
Q7. एक वयस्क इंसान सामान्य रूप से 24 घंटे में लगभग 1 से ........ मूत्र विसर्जित करता है।
1.2 लीटर, 2.5 लीटर, 3लीटर, Answer- 1.8लीटर
Q8. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने संकल्प 69/131 द्वारा योग के अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में को घोषित किया
Answer- 21जून 25 जून 25 मई 21मई
Q9. 1943 में विटामिन K के आविष्कार के लिए ........ नोबेल पुरस्कार दिया गया।
Answer- डोइजी and डैम
Q10. इंसाइडर आईबी एंड रा: द रोलिंग स्टोन गैदर्स मास किताब के लेखक कौन थे
अशोक चतुर्वेदी, विक्रम सूद, Answer- के संकरन नायर, केसी वर्मा
Q12. किस संशोधन ने संसद और राज्य विधान मंडलों पर माल और सेवा कर को नियंत्रित करने वाले कानून बनाने के लिए एक साथ शक्ति प्रदान की?
Answer- 101 में संशोधन विधेयक 2014, 115 वां संशोधन विधेयक 2014, 120 वां संशोधन विधेयक 2014, 122 वां संशोधन विधेयक 2014
Q13. एक अनधिकृत कंप्यूटर प्रोग्राम एक अधिकृत कार्यक्रम की तरह व्यवहार करता है जिससे वह वास्तव में क्या कर रहा है उसे छुपाता है इसे संभवत कहते हैं।
Answer- ट्रोजन हॉर्स, वायरस, डिड लिंग, स्पैमिंग
Q14. जकार्ता एशियाई खेल 2018 में शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले 16 वर्षीय सौरभ चौधरी उत्तर प्रदेश के ........ से संबंधित हैं
इलाहाबाद, गोरखपुर, Answer- मेरठ, अलीगढ़
Q15. निम्नलिखित में से कौन सी नदी यमुना नदी की सहायक नदी नहीं है?
केन, बेतवा, चंबल Answer- कल्याणी
Q16. मृदा जिसमें मुख्य रुप से पोटाश की कमी है उत्तर प्रदेश के ...... जिले में पाई जाती है।
Answer- जौनपुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा
Q17. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा जिला बुंदेलखंड क्षेत्र का हिस्सा है?
चंदौली, औरैया, Answer- महोबा, एटा
Q18. अशोक स्तंभ में उत्तीर्ण हुए शेर का मुख जिसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाया गया है ..... कि संग्रहालय के में संरक्षित है।
कुशीनगर, Answer- सारनाथ, कन्नौज, लुंबिनी
Q19. चंदेल शासन के दौरान उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र जीजक-भक्ति या जयहोती के नाम से जाना जाता था
अवध, Answer- बुंदेलखंड, काशी, दो-आब
Q20. उत्तर प्रदेश को महिलाओं से संबंधित पहली पत्रिका .... 1847 में प्रकाशित करने का भी श्रेय जाता है जिसके संपादक भारतेंदु हरिश्चंद्र थे।
Answer- बालबोधिनी, सरस्वती, सितारे हिंद, उंदत्त मार्तंड
Q21. प्रसिद्ध सितार वादक नवाब इनायत खान उत्तर प्रदेश के ...... से संबंधित थे।
एटा, Answer- इटावा, औरैया, फिरोजाबाद
Q22. तीसरी बौद्ध परिषद किस शहर में आयोजित की गई थी?
यांगून, Answer- पाटलीपुत्र, वैशाली, राजगृह
Q23. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
1930, Answer-1935, 1940, 1945
Q24. चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर निम्नलिखित में से किस नृत्य रूप से उल्लेखनीय नर्तक हैं?
Answer- कथकली, मोहिनीअट्टम, भरतनाट्यम, यक्षगान
Q25. खाद्य और कृषि संगठन काँपेरित  सांख्यिकी डेटाबेस 2016 के अनुसार प्याज के उत्पादन में विश्व स्तर पर भारत की रैंक कौनसी है?
प्रथम, द्वितीय, Answer- तृतीय, चतुर्थ
Q26. वित्तीय वर्ष 2017 2018 के दौरान भारत के निर्यात में वृद्धि का प्रतिशत क्या था?
6.8%, 7.8%, 8.8%, 9.8%
Q27 भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा भाग नागरिकता से संबंधित है
भाग vi, Answer-भाग ii, भाग v,  भाग xii
Q28. भारत के संविधान के अनुच्छेद 24 के तहत वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी कारखाने में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जा सकता है।
Answer-14, 15, 16, 17
Q29. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया से संबंधित है
अनुच्छेद 67, Answer- अनुच्छेद 55, अनुच्छेद 51, अनुच्छेद 74
Q30. निम्न में से कौन भारत में पहली लोकसभा के उपसभापति थे?
रवि राय, बलीराम भगत, Answer- एम अनंतसयानम अय्यर, जी लक्ष्मण
Q31. भारत के संविधान का अनुच्छेद 6 किससे संबंधित है?
संसद का संविधान, Answer- उपराष्ट्रपति का चुनाव, संसद के सदनों की अवधि, भारत के अटार्नी जनरल
Q32. सीरिया की राजधानी है।
अलेप्पो Answer- दमिश्क, होम्स,  हमाग
Q33. म्यामार की मुद्रा निम्नलिखित में से कौन सी है?
Answer- क्यात, नायरा, नियाल, क्रोन
Q34. अफ्रीका महाद्वीप का सबसे अधिक आबादी वाला देश निम्नलिखित में से कौन सा है?
मोरक्को, Answer- नाइजीरिया, बेनिन,  सोमालिया
Q35. उत्तरी अमेरिका के निम्नलिखित देशों में से कौन से देश में वन भूमि का क्षेत्रफल उसके कुल भूमि के प्रतिशत के रूप में उत्तरी अमेरिका क्षेत्र में सबसे अधिक है?
क्यूबा, Answer- कनाडा, हैती, जमैका
Q36. निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?
Answer- नर्मदा, कावेरी, कृष्णा गोदावरी
Q37. मानवाधिकार कार्यकर्ता कृति भारती किस सामाजिक बुराई के विरुद्ध लड़ाई में शामिल है?
महिलाओं पर तेजाबी हमले, बाल और बंधुआ श्रम, Answer- बाल विवाह, सर पर मैला ढोना
Q38. भारत सरकार छत्तीसगढ़ को एक विशेष नक्सल विरोधी युद्ध बल प्रदान करने जा रही है उसका नाम है?
Answer- ब्लैक पैंथर, ग्रेहाउंड, कोबरा व्हाइट, टाइगर

Share this Post:

No comments