Top 8 Famous Indian writers and book name in Hindi

list of famous indian books and authors : आज हम आपको बतायेगे समकालीन भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक व साहित्यकार की लिखी गई मत्वपूर्ण पुस्तक (Famous Indian writers and book name) के नाम जो कई प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे- UPSC, PCS, SSC , Bank-PO, Railway आदि में अक्सर पूछे जाते है। निचे इसका लेखन के नाम और उनके द्वारा लिखी पुस्तक नाम दिया गया इसे पूरा पढ़े। 

Famous Indian writers and book name

समकालीन भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक व साहित्यकार का नाम 

1. सलमान रुश्दी
  • The satanic verses
  •  Two years eight months and twenty-eight night
  • Midnight ‘s children
  • Shame
  • Fury
  • Shalimar the clown
2. अरुंधती राय

  • Power politics
  • The god of small things
  • The algebra of infinite justice
  • Listening to grasshoppers
  • The greater common good
  • The cost of living
3. झुम्पलाहिरी

  • The Lowland
  • Unaccustomed earth
  • Interpreter of maladies
  • The namesake
4. चेतन भगत
  • Revolution 2020
  • What young India wants
  • 2 states
  • Half girlfriend
  • Five point someone
  • The 3 mistakes of my life
  • One night at the call center
5. विक्रम सेठ

  • The golden gate
  • Suitable boy
  • An equal music
  • Two lives
6. अमिताभ घोष
  • The Calcutta chromosome
  • Flood of fire
  • Sea of poppies
  • The shadow lines
  • The circle of smoke
  • The glass palace
7. शशि थरूर
  • India: the future is now
  • The elephant the tiger and the cellphone
  • Bookless in Baghdad
  • Indian from midnight to the millennium
  • Nehru the invention of Indian
8. खुशवंत सिंह
  • Train to Pakistan
  • The sunset club


Previous Year परीक्षाओ में आये हुए महत्वपूर्ण पुस्तको के नाम 


Q.1 ‘द स्टेट आफ द नेशन ‘ पुस्तक किसने लिखी ?
फली एस नरीमन 

Q.2. सिटी ऑफ़ जॉय ‘ पुस्तक किसने लिखी ?
डोमिनिकी लापियेर

Q.3. ‘माय प्रेसिडेंशियल इयर्स’ पुस्तक किसने लिखी ?
आर. वेंकटरमण 

Q.4. ‘एक अज्ञात भारतीय की आत्मकथा ‘ किसने लिखी?
नीरद सी. चोधरी 

Q5. ‘द जिन ड्रिंकर्स ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
सागरिका घोष 

Q6. ‘एनिमल फॉर्म’ नामक पुस्तक के लेखक है ?
एस. एस. अली

Q7. प्रसिद्ध उपन्यास ‘प्रोइड एंड प्रेजुडिस ‘ किसने लिखी ?
जेन अस्टिन 

Q8. ‘बियांड द लाइन्स ‘ एन ऑटोबायोग्राफी पुस्तक के लेखक ?
कुलदीप नैयर 

Q9. ‘इंडिया वीनस फ्रीडम ‘ आत्मकथा है
अबुल कलाम आजाद की

Q10. गाँधी को प्रभावित करने वाली पुस्तक ‘इनटू द लास्ट ‘ के लेखक है-
रस्किन बांड 

Q11. ‘द क्लैश ऑफ़ सिविलैजेसन ‘ पुस्तक के लेखन –
सेमुअल हंटिंग 

Q12. ‘हैरी पोटर ‘ सीरीज की पुस्तक किसने लिखी ?
जे. के. राउलिंग 

Q13. ‘ए टेलर ऑफ़ टू सिटिज ‘ पुस्तक किसने लिखी ?
चाल्स डिकेंस 

Q14. प्रसिद्ध काब्य ‘गीत गोविन्द ‘ के रचयिता है
जयदेव 

Q15. ‘माय लाइफ ‘ किसकी आत्मकथा है
बिल क्लिंटन 

Q16. ‘लांग वाक टू फ्रीडम ‘ पुस्तक के लेखक कौन है ?
नेल्सन मंडेला 

Q17. ‘विंग्स ऑफ़ फायर ‘ पुस्तक के लेखक कौन है ?
ए. पी.जे. अब्दुल कलाम 

Q18. ‘द  जिगजेग वे ‘ पुस्तक किसने लिखी ?
अनीता देसाई 

Q19. ‘ए रिवर सूत्र ‘ किसने लिखी ?
गीता मेहता 

Q20. ‘व्हाट वेंट रॉंग ‘ पुस्तक किसने लिखी ?
किरण वेदी

इसे भी देखे:
यहाँ पर कुछ यैसे पुस्तकों के नाम है जो सभी students को पढना चाहिए काफी प्रेरणादायक पुस्तकें है
समय आपकी मुट्ठी में (Dr. VIJAY AGRAWAL) - Buy Now(Amazon)
Lakshya (Goals) (Hindi) - Buy Now (Amazon)
Rahasya (The Secret) (Hindi) - Buy Now (Amazon) [दुनिया की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पुस्तक)
Aap IAS Kaise Banenge - Buy Now(Amazon)

मै उम्मीद करता हूँ आपको यह books and writers name in hindi अच्छे से पढ़ लिया होगा यह यैसे लेखक और उनके द्वारा लिखी पुस्तक के नाम है जो बहुत सारे प्रतियोगी परीक्षाओ में अक्सर पूछे गए है और आगे भी पूछे जाने की सम्भावना है .Tag- famous books and authors in india, book and authors in hindi

Share this Post:

No comments