Rajasthan LDC Exam 12-August-2018 Asked Questions with Answer

राजस्थान LDC 2018 exam का 12- august को होने वाले First shift का question paper का solution यहाँ पर बताने जा रहा हूँ इसमें कुल 150 question पूछा गया है जिसमे यहाँ पर general knowledge, general science और राजस्थान GK के पूछे गए question solution यहाँ पर बताने जा रहा हूँ .

RSMSSB LDC exam 12-August-2018 Question and solution

  • एक क्षैतिज विकसित मोटा गूदेदार जिसमें शुष्क छिलकेदार पत्तियां, शीर्षस्थ कलिका, अपस्थानिक मूल हो कहलाता है -
  • जिन्स जो विपरीत लक्षणों के संकेतक है, कहलाते है - अलील
  • मानव जाति में लिंग निर्धारण किस विधि पर आधारित है ? - XX-XY
  • एक खाद्द श्रृंखला सर्वदा प्रारम्भ होता है - प्रकाश संश्लेषण से
  • Rh रोग के क्या लक्षण है ? - ये सभी
  • DNA अणु के दोनों सूत्र अपने-अपने नाइट्रोजनी क्षारण द्वारा किस बन्ध से जुड़े होते है ? - हाइड्रोजन
  • विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत पर्यावरण का अध्ययन किया जाता है? - पारिस्थितिकी
  • शरीर में लाल रुधिर कणिकाओ की कमी को कहते है - एनीमिया
  • वाटसन एवं क्रिक ने DNA के माडल को प्रस्तावित किया - 1953
  • एक गहरे रंग के रवाहीन पदार्थ जो कि सुक्ष्मजैविक क्रिया के लिए उच्च प्रतिरोधी होते है और इसका अपघटन बहुत धीमी गति से चलता है ------ कहलाता है - ह्यूमस
  • GMO है - Genetically Modified Organism
  • निम्न में से कौन सा रोग जीवाणु द्वारा होता है? - टाइफाइड
  • शरीर में किस हार्मोन की कमी से मधुमेह होता है ? - इन्सुलिन
  • किसके द्वारा अधिकतम सूर्य ऊर्जा ग्रहण की जाती है ? - शैवाल
  • निम्न में से कौन सा भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है ? - दिये गये सभी विकल्प
  • स्टार्च - आयोडाइड पत्र का उपयोग किया जाता है - किसी oxidising के अभिज्ञान के लिए 
  • चुने के पानी में CO2 प्रवाहित करने पर, चुने का पानी हो जाता है - दुधिया 
  • जब रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक प्रयुक्त किया जाता है तब - सक्रियण ऊर्जा प्रभावित होती है  
  • निम्न किस प्रक्रिया के दौरान हेबर प्रक्रिया में अमोनिया और लौह की सतह के बीच बंध कमजोर पड़ता है एवं टूटता है ? -
  • जब आवर्त सारणी में ऊपर से निचे की ओर आते है तो क्षार धातुओं का आकार - बढ़ता है 

  • कौन सा उदाहरण थर्मोसेटिंग बहुलक का है ? -  बैकेलईट 
  • CFC रासायनिक रूप से अधिक स्थायी होता है क्योंकि इनमे नहीं होता है - H
  • प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का रासायनिक सूत्र है - (CaSo4). 1/2H2O
  • क्षार धातुओं के अमोनिया में विलयन के लिए निम्न में से कौन सा कथन असत्य है - प्रकृति प्रतिचुम्बकीय होती है
  • कौनसा पदार्थ क्लोरीन के साथ गर्म करने पर ब्लीचींग पावडर देता है - बुझा चुना 
  • प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है - मीथेन 
  • शुष्क सैल एक तरह का - प्राइमरी शेल 
  • एक इलेक्ट्रान पर आवेश है - +1.6 * 10power-19 कुलाम 
  • एक उत्तल लेन्स को आवर्धक लेन्स के रूप में उपयोग करने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है ? - F/2 
  • कौन सा एक डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर नहीं है ? - Drupal
  • भारतीय उपयोगकर्ताओ के लिए निर्मित प्रथम भारतीय वेब ब्राउज़र - एपिक 
  • GAGAN का पूरा नाम है -  GPS Aided Geo Augmented Navigation 
  • किसे भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के पिता कहते है - विक्रम साराभाई 
  • राजस्थान के किस जिले में इंद्रप्रस्थ औधोगिकी क्षेत्र स्थित है ? - कोटा 
  • किस जल विद्दुत परियोजना में राजस्थान सरकार ने पडौसी राज्यों के साथ सहभागिता की है ? - चम्बल परियोजना 
  • राजस्थान देश में ------ का एकमात्र उत्पादन है - जैस्पर, सीसा और जस्ता तथा वोलेस्टोनाईट 
  • राजस्थान राज्य विद्दुत उत्पादन निगम लिमिटेड का मुख्य कार्य क्या है ? - न (A) और  न ही  (D) 
  • लघु उपक्रम के लिए प्लान्ट और मशीनरी में निवेश की सीमा क्या है ? - 25 लाख से 5 करोड़ 
  • निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा शासक राजवंश, यादव राजवंश से सम्बंधित है ? - भाटी 
  • किस समाचार के माध्यम से विजयसिंह पथिक ने बिजौलिया किसान आन्दोलन को भारत में चर्चित बनाया ? - प्रताप 
  • अजमेर शहर का संस्थापक कौन था ? - अजयराज 
  • भारत छोड़ो आन्दोलन के संचालन हेतु आजाद मोर्चा का गठन कहाँ हुआ था ? - जयपुर 
  • कर्नल जेम्स टांड ने निम्न में से किस युद्ध को मेवाड़ के इतिहास का मेरेथान कहा है ? - गोकुंदा का युद्ध 
  • राजस्थान की किस बोली पर मराठी भाषा का प्रभाव है ? - मालवी 
  • कौन सा जयपुर का परंपरागत शिल्प है - ब्लू पाटरी 
  • निम्बार्क संप्रदाय की मुख्य पीठ कहाँ है ? - सलेमाबाद में 
  • राजस्थान में भामाशाह योजना कब लागू की गई थी ? - 2008 
  • झेला, जमेला, पीपलपत्रा, अगोट्य किस अंग के आभूषण है ? - कान 
  • 2017-18 में राजस्थान में दालों का अनुमानित उत्पादन कितना है ? -
  • महाराजा श्री उमेद मिल्स लि. किस वर्ष स्थापित की गई थी ? - 1939
  • मुख्य मंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के बारे में निम्न में से क्या सत्य नहीं है ? -
  • राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1953 को किस वर्ष में संशोधित किया गया था ?
  • सुखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ था ? - 1973-74
  • मरुस्थल विकास कार्यक्रम में केंद्र और राज्यों के बीच में बित्तीय अंश का अनुपात क्या था ? -
  • राजस्थान में थोक मूल्य सूचकांक के लिए निम्न में से किसे आधार वर्ष माना जाता है ? - 1999-2000 
  • पिंक बालयर्म हाल ही में खबरों में था, ये निम्न में से किस फसल के लिए हानिकारक है ? - कपास 
  • निम्न में से किस केस में अधिका कवच बिमा योजना प्रभावी है ? -
  • दिल्ली में 1 अप्रेल 2018 से निम्न में कौन सा मानक ऑटोमोबाइल्स के लिए लागू हुआ ? - BS-VI
  • भारतीय मिशन आदित्य L-1 का सम्बन्ध निम्न में से किस से है ? - सूर्य 
  • भारत की पहली जैव-मिथेन आधारित बस को किस भारतीय कम्पनी द्वारा लांच किया गया ? - टाटा 
  • भारत में प्रथम Skill university निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया ? - राजस्थान 
  • निम्न में से राजस्थान में कौनसा जिले का प्रतीक मोर है ? - भीलवाड़ा 
  • राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन निम्न में से किस जिले में किया गया ? - अजमेर 
  • अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार के साथ दी जाने वाली राशि कितनी है ? - 51 हजार 
  • भैरोसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना योग्य परिवारों को -------- का ऋण प्रदान करेगी ? - 50000 Rs 
  • राजस्थान के निम्न में से किस जिले में मुख्यमंत्री द्वारा देवनारायण पैरोरमा का शिलान्यास किया गया ? - भीलवाड़ा 
  • निम्न में से राजस्थान का कौन सा कलाकार मिट्टी में डिज़ाइनर पात्रो का कार्य कर रहा है ? - ओमप्रकाश गालव 
  • भारत का प्रथम डिजिटल आर्काइव राजस्थान के किस शहर में स्थित है ? - बीकानेर 
  • निम्नलिखित पशु उत्पादनों में से कौनसा एक राजस्थान का मुख्य पशु उत्पाद है ? -
  • मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क को राजस्थान सरकार ने तीसरा राष्ट्रीय उद्दान कब घोषित किया ? - 10 अप्रैल 2013 
  • भू- गर्भ जल सर्वे-1971 की तकनीकी रिपोर्ट के तहत निम्न दिये गए किस जिले का समावेश सर्वे में नहीं किया गया है ? - उदयपुर 
  • कत्था किस वृक्ष से निकाला जाता है ? - खैर 
  • राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार कौनसी जनजाति जनसंख्या के आधार पर दूसरी है ? - भील 
  • राजस्थान में प्रतिवर्ष 12 सितम्बर को किस स्थान पर वृक्ष कहोत्सव मनाया जाता है ? - खेजड़ी ग्राम - जोधपुर 
  • राजस्थान के दक्षिणी भाग में 250 से 450 मी. की ऊंचाई पर सर्वाधिक संख्या में पाए जाने वाले वृक्ष है - सागवान 
  • राजस्थान के थार मरुस्थल में दृषद्वती नदी की घाटी में किस प्रकार के बालू के स्तूप चिन्हित होते है ? -
  • सीसे - जस्ते का अयस्क कौन सा नहीं है ? - हेमेटाइड 


Share this Post:

No comments