UPTET 2021 Official New Exam Date Announced | UPTET 2021 परीक्षा 23 जनवरी 2022 में होगा

 UPTET 2021 Official New Exam Date Announced: यूपी टीईटी एग्‍जाम रद्द, वॉट्सऐप पर लीक हुआ पेपर, UPTET 2021 New Exam Date December 2021 होगा। UPTET Primary और Upper Primary दोनों परीक्षा पेपर को Cancelled किया गया है।

कई सारे सूत्रों के हवाले से और बहुत सारे न्यूज़ पेपर से पता चल चुका है कि UPTET 2021 Primary teacher and Upper Primary Teacher परीक्षा का पेपर लीक हो गया है जिसके कारण परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा पेपर को रद्द किया गया है। और UPTET 2021 New Exam Date जल्द मिल सकती है। इसकी जानकारी UPTET 2021 new exam date office website  updeled.gov.in पर जल्द मिल सकती है।

UPTET 2021 New Exam Date official Notice

उत्‍तर प्रदेश में रविवार यानी 28 नंवबर को आयोजित हो रही UPTET परीक्षा Paper लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है. परीक्षा का प्रश्‍नपत्र internet और वॉट्सऐप पर लीक हो गया है।

UPTET 2021 Cancelled: उत्‍तर प्रदेश में आज (रविवार) यानी 28 नवंबर को आयोजित हो रही UPTET परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई है. परीक्षा का प्रश्‍नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हो गया है. पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.

पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद STF द्वारा प्रदेश भर में छापेमारी की जिसके बाद प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई लोग दबोचे गए. प्रदेश सरकार ने अब परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है और परीक्षा की नई Date अब जल्द जारी की सकती है।

Primary पेपर I, कक्षा 1-5 के लिए, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना था. इसी तरह, कक्षा 6-8 के लिए Upper Primary पेपर- II दोपहर 2:30 से 5 बजे तक आयोजित किया जाना था. परीक्षा में राज्‍य के 13,52,086 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे.

UPTET 2021 New Exam Date Enounce Download 

UPTET 2021 New Exam Date Official News

जानकारी के अनुसार, परीक्षा अब एक महीने के बाद आयोजित की जा सकती है. UPTET 2021 New Exam date Official जल्द आ सकती है। हालांकि, उम्‍मीदवारों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. इसके लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नया नोटिफिकेशन चेक करना होगा.


Share this Post:

No comments