हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता ऑब्जेक्टिव प्रश्न

हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता महत्वपूर्ण प्रश्न - किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में पत्र लेखन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। UPSC, PCS, RO/ARO, SSC CGL आदि मैं पत्र लेखन के प्रश्न डिस्क्रिप्टिव टाइप के पूछे जाते हैं जिसमें हमें पत्र लिखने को कहा जाता है लेकिन (UPSSSC) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा होने वाली विभिन्न परीक्षाओं जैसे ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, वनरक्षक आदि में हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस पोस्ट में हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को बताने जा रहे हैं जो UPSSSC VDO exam में की तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे।
Hindi letter writing questions objective

हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता ऑब्जेक्टिव महत्वपूर्ण प्रश्न

1. यदि एक पुत्र अपने पिता को पत्र लिख रहा है तो किस संबोधन का प्रयोग करेगा?
(A) प्रिय पिताजी
(B) पूज्य पिताजी (Answer)
(C) प्रिय महोदय
(D) प्रिय महाशय
2. सामान्य कार्यालय पत्र में इनमें से किस घटक का उल्लेख नहीं किया जाता है?
(A) प्रेषक अधिकारी का नाम
(B) पत्र क्रमांक
(C) विषय
(D) संदर्भ (Answer)
3. अधिसूचना का प्रयोग किस क्षेत्र में नहीं किया जाता है।
(A) नियम
(B) आदेश
(C) कर्तव्य (Answer)
(D) अधिकार
4. अधिसूचना के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है।
(A) इनमें सरकारी आदेशों नियमों आदि की घोषणा होती है
(B) इसका संबंध आम जनता और संबंधित व्यक्तियों से होता है
(C) इसे राजपत्र व समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है
(D) प्रथम पुरुष शैली में लिखी जाती है (Answer)
5. यदि सभी सरकारों को कोई एक सरकारी पत्र भेजा गया हो तो उसे क्या कहते हैं?
(A) सूचना
(B) परिपत्र (Answer)
(C) आज्ञा पत्र
(D) अधिसूचना
6. इनमें से कौन सा पत्र कार्यालय पत्र में शामिल नहीं होता है।
(A) कार्यालय आदेश (Answer)
(B) परिपत्र
(C) निमंत्रण पत्र
(D) अधिसूचना
7. कार्यालय पत्र में इनमें से क्या नहीं होना चाहिए?
(A) स्पष्टता
(B) आडंबर पूर्ण भाषा शैली (Answer)
(C) संक्षिप्तता
(D) सरलता
8. शासकीय पत्र के संदर्भ में कौन सा कथन गलत है?
(A) पत्र के सबसे ऊपर पत्र संख्या लिखते हैं
(B) पत्र संख्या के ऊपर तारीख लिखी जाती है (Answer)
(C) पत्र के बाई और सेवा में लिखा जाता है
(D) संबोधन 'महोदय' बायो लिखते हैं
9. यदि कोई पत्र सभी संबंध कार्यालयों को प्रेषित किया जाता है तो उसे कहते हैं
(A) व्यक्तिगत पत्र
(B) कार्यालय आदेश
(C) अधिसूचना
(D) परिपत्र (Answer)
10. किसी अधिकारी को पत्र लिखना हो तो संबोधन किया जाता है
(A) माननीय महोदय (Answer)
(B) प्रिय मित्र
(C) पूजनीय
(D) प्रिय आत्मन

Share this Post:

No comments