SSC CGL Tier-1 2018 Question Papers All Shift PDF in Hindi

SSC CGL 2018-19 All Shift Questions Paper PDF : अभी हाल ही में SSC CGL Tier-1 2018 Exam Answer Key बुधवार 26 जून 2019 को जारी किया गया है। मैं यहाँ पर combined Graduate Level Tier-1 2018 Examination सभी शिफ्ट का प्रश्न पत्र प्रोवाइड करा रहे है। SSC CGL tier-1 exam 4 जून से 19 जून 2019 तक Online कराया गया था। इतने कम समय में कर्मचारी चयन आयोग ने सयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का Answer Key भी जारी कर दिया। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लिए थे वे SSC द्वारा जारी अपने उत्तर कुंजी आपत्ति दर्ज करा सकते है, आपत्ति दर्ज करने की अंतिम दिन 30 जून है।
SSC CGL 2018 exam all shift papers pdf in hindi

सयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में कुल 25.97 लाख आवेदनों में से 834746 परीक्षार्थी परीक्षा में सामिल हुए थे।

SSC CGL 2018-19 Tier-1 CBT All Shift Questions Papers PDF in Hindi and English

CGL Tier-1 परीक्षा का प्रश्न पत्र आने वाली एसएससी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह Questions Paper CHSL 2019 परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योकि CHSL का Question paper इसी के Pattern पर बनाया जा सकता है। 
किसी भी परीक्षा में previous year Question paper बहुत सहायता करते है क्योकि इसी से परीक्षा के पैटर्न के बार एमए पता चलता है। अगले साल CGL Aspirants के लिए यह previous year questions paper pdf को जरूर देखे।   

जो स्टूडेंट CGL 2019 की तैयारी कर रहे है उनके लिए तो इसे पढ़ना जरूरी हो जाता है। सयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2018-19 All Shift Questions Paper PDF Hindi and English Version यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। इसमें सभी शिफ्ट के प्रश्नो के साथ Answer Key भी दिया गया है। 

CGL 2018 Tier-1 All Shift CBT Paper pdf


SSC CGL 2019 Asked GK Questions

कर्मचारी चयन आयोग ने CGL टियर-1 परीक्षा  के रिजल्ट की संभावित तिथि की घोषणा 20 अगस्त है। जिसका नंबर 120 से ज्यादा है वे टियर-2 के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखे।
Share this Post:

No comments