SBI Clerk 2024 की तैयारी के लिए Best books

India का सबसे बड़ा bank, State Bank of India ने Junior Associate (Customer Support & Sales) Post के लिए 2024 का Notification जारी कर दिया गया। यदि आप सबसे बड़े bank में जॉब  चाहते है तो Best Books SBI Clerk 2024 Exam के लिए best book और Mock test को कलेक्ट करना स्टार्ट कर दीजिये।
हम यहाँ पर Best Book For SBI Clerk 2023-24 Exam के लिए चुने हुए किताबो के Name बता रहा हूँ जो आपके परीक्षा को के लिए काफी हेल्पफुल रहेगा।

sbi-clerk-exam-important-books

SBI Clerk 2024 की तैयारी की Best Books 

Quantitative Books for SBI Clerk Preparation

Mathematics के लिए बहुत सारी books आती है लेक्किन मैं उसी book के बारे में बता रहा हूँ जो SBI Clerk 2024 exam में हेल्पफुल हो।

Fast Track Objective Arithmetic - exam में time management बहुत ज़रूरी होता है यानी कम समय में questions को solved करना। यदि आपको 10th लेवल तक math के basic concept पता है तो Fast Track Objective Arithmetic (Arihant Publishers) By Rajesh Varma की यह बुक आपके लिए हेल्पफुल रहेगा। इस किताब में math के किसी भी questions को काम समय में solved करने की short tricks दिया है। यदि इस किताब में दिए गए mathematics tricks को सिख लिए तो exam में questions loved करना काफी आसान हो जायेगा।

यदि math के सवाल समझ नहीं आते और साल्व्ड नहीं कर पारहे है तो सबसे पहले basic concept को समझे उसके लिए Quantitative Aptitude by RS Aggarwal Book ले सकते है। basic से math पढ़ने के लिए यह सबसे best book है।
हमने इस book के बारे इस पोस्ट में बताया है

General English Books For SBI Clerk Preparation 

English Grammar & Composition By Wren & Martin - अंग्रेजी एक भाषा है और भाषा को सिखने के लिए नियमो की जरुरत होती है। English Grammar के basic rules को बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए English grammar को पढ़ रहे है तो यह सबसे best book है।

Objective General English by SP Bakshi - SBI Exam में English subject से Reading comprehension और English Grammar Based Questions ज्यादा पूछे जाते है। Banking exam के लिए SP Kakshi की ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश आपके लिए best रहेगा।  English language के grammar के सभी topics को basic और अच्छे तरीके से बताया गया है। इस book के सभी content अंग्रेजी भाषा में दिए गए है। लेनिक यदि आप Hindi medium में पढ़ना चाहते है तो English for General Competitions by Neetu Singh को पढ़े यह Hindi medium वालो के लिए बेस्ट है। नीतू सिंह की इंग्लिश बुक में English grammar rules को बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है।

Reasoning Books For SBI Clerk Preparation

Reasoning कोई subject नहीं है यह सिर्फ सोच विचार की एक शक्ति है। यह सिर्फ आपके mind पर ही निर्भर करता है आपकी तर्कशक्ति कितनी मजबूत है और यह सिर्फ practice से आता। SBI clerk exam 2020 के लिए best books के नाम है जो आपके तैयारी को बेहतर बना सकता है।

New Approach to Reasoning Verbal & Non-Verbal - यह book, B.S. Sijwalii, Indu Sijwali द्वारा लिखी गई है इस बुक में Verbal और Non-Verbal दोनों कके concept को काफी अच्छे से समझाया गया है। रीजनिंग के सभी टॉपिक को शुरुआत से पढ़ने के लिए यह best book है।

Analytical Reasoning By M.K. Pandey - रीजनिंग की यह book तर्क शक्ति और तर्क कौशल के लिए बेहतरीन किताब है। banking exam के लिए यह best है। इस book में तार्कित भाषा का उपयोग करते है concept को काफी अच्छे से समझाया गया है।

Kiran’s Bank Clerk Reasoning Chapterwise Solved Papers 2003 - Till Date - यदि आप reasoning को एक बार पढ़ चुके है अर्थात उनके concept को समझे है तो Practice के लिए Kiran publication की यह Book, SBI clerk के लिए best है क्योकि परीक्षा से पहले प्रश्नो की प्रैक्टिस करना जरुरी होता है।

Buy Now From Amazon

General Awareness Best Books For SBI Clerk 2024 Exam 

Banking परीक्षा में GA  से ज्यादातर प्रश्न Updated पूछे जाते है।  SBI Clerk 2020 के लिए General Awareness की तैयारी के लिए best books के नाम बता रहा हूँ।

Manorama Year Book - SBI clerk exam को क्रैक करने के लिए यह Manorama Year Book आपके लिए हेल्पफुल रहेगा। इसमें सभी महत्वपूर्ण current topics जैसे - current affairs, general knowledge, geography and space, Indian union, states and UT, economy, history, communications, arts-culture, schemes, career and employment, science and medicine, IT, environment, literature and cinema, world panorama, international perspective; polity, history and geography of world को details में बताया गया है।
Buy Now Manorama Year Book 2020
इसके अलवा Current Affairs के लिए BSC Publication या प्रतियोगिता दर्पण की कोई एक बुक खरीद सकते है।

Computer Aptitude Book for SBI Clerk Mains

State Bank Of India के Clerk Mains Exam में 15 से 20 Questions पूछे जाते है उसके लिए computer के फंडामेंटल को जानना आवश्यक है।
Objective Computer Awareness (Arihant Publication) - इस book में computer के सभी महत्वपूर्ण basic terms के बारे में बताया गया है जो banking परीक्षा में पूछे जाते जाते है। यह book, परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Last Suggestion में मै बताना चाहुगा की यदि आप सभी Subject और topic के concept को पढ़ चुके है Junior Associate (Customer Support & Sales) in clerical cadre in State Bank of India (SBI) 2024 के लिए Online Mock Test जरूर दे इससे questions को solved करने की speed बढ़ेगी।

Share this Post:

No comments