Latest Current Affairs 2018 Notes in Hindi For UP PCS Exam
Hello dosto, इस पोस्ट में Latest Current Affairs 2018 Notes दे रहा हूँ जो handwritten है हमारी भाषा Hindi में लिखा गया है . अभी हाल ही में होने वाले Exams जैसे - UP PCS, VDO के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें पीछे six month के current affairs(december to june) बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया है . यह handwritten notes को एक स्टूडेंट ने मुझे मेल किया था इसे देखते के बाद मुझे लगा की यह आपके साथ शेयर करना चाहिए जो यहाँ पर PDF में शेयर कर रहा हूँ .
Latest Current Affairs 2018 PDF Notes in Hindi For UP PCS, VDO Exams
इस handwritten current affairs में december से लेकर June 2018 की सभी National, International घटनाओ की जानकारी दी गयी है जो आने वाले परीक्षाओ के लिए बहुत ही important है इसके कुछ जानकारी यहाँ पर दिया गया है .
- Dr. आनंद कुमार दीक्षित को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा भारत भारतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया .
- के सिवान को ISRO का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वे A. S. किरण कुमार की जगह लेगे .
- एशियन बिलियर्ड्स चैम्पियन 2018 पंकज अडवाणी ने जीती .
- भारत के पडोसी देश बांग्लादेश से हाल ही में शेख हसिना को ग्लोबल विमेंस लीडरशिप अवार्ड हेतु चयनित किया गया .
- मंगल ग्रह की सतह के अध्ययन के लिए NASA ने इनसाइट मिशन की घोषणा की है .
- नेपाल देश में अंतराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2018 का आयोजन किया गया .
- पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी सबसे लम्बे समय तक पद पर रहने वाली मुख्यमंत्री बन गयी है .
- WHO ने २०२3 तक खाद्य पदार्थो से ट्रांस फैट एसिड समाप्त हेतु REPLACE अभियान आरंभ किया.
- विश्व बैंक रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया में सबसे ज्यादा गरीबो की संख्या है, भारत का स्थान दूसरा है.
- मेघालय की राजधानी शिलांग का चयन 100वी स्मार्ट सिटी के रूप में दिया गया है.
Current affairs 2018 हिन्दी notes पूरा पढने के लिए निचे दिए गए लिंक से PDF फाइल को download करके पढ़ सकते है .
CLICK HERE- DOWNLOAD NOW
इसे भी पढ़े:
- Uttar Pradesh Special General Knowledge in Hindi
- Civil Services Chronicle Magazine June 2018 PDF
- Drishti Current Affair today June 2018
Post a Comment