Rajasthan Police Constable 2018 Exam GK Question Solution (14 July, First shift)

हेल्लो दोस्तों, मै उम्मीद करता हु आपका Rajasthan Police Constable 2018 exam अच्छा हुआ होगा आज यानि 14 July 2018 को राजस्थान पुलिस का First shift question paper का general Knowledge का question यहाँ पर बताने जा रहा हु जो आपके प्रश्न के साथ इसका Solution भी मिलेगा .

General Knowledge Question Asked in Rajasthan Police Constable 2018 exam, 14 July - First Shift


निम्न में से किस तत्व के अणु में परमाणुओं की संख्या सबसे ज्यादा है 
Ans. सल्फर (गंधक )
चार विल्यानो A, B, C और D का PH मान 2, 3, 4, 5 और 5.5 है इसमें से न्यूनतम अम्लीय कौन है ?
Ans. D
निम्न जीवो में से कौन कूटपाद की मदद से चलता है ?
Ans. 
निम्न में से कौन मानव शरीर में न्यूरान का हिस्सा नहीं है ?
Ans. बोमन कैप्सूल 
निम्न में से किस माध्यम में ध्वनी की गति उच्चतम होती है ?
Ans. इस्पात 
त्वरण को मापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. m/s2 
निम्न में कौन सी युक्ति यांत्रिक ऊर्जा को विद्दुत ऊर्जा में बदलता है ?
Ans. विद्दुत जनरेटर 
पुरातत्वो का पारम्परिक रूप से मानना है की मानवता का जन्मस्थल .... में है 
Ans. अफ्रीका 
पहले मेकेनिकल कंप्यूटर की खोज किसने की थी ?
Ans. चाल्स बैबेज केएच एफ आर एस 
किस भारतीय राजा ने अपने राज्यकाल की शुरुआत एक खूंखार योद्धा के रूप में की थी, परन्तु अध्यात्मिक परिवर्तन के बाद युद्ध की विनाशकता का आभास हुआ ?
Ans. अशोक 
चक्र की खोज कब हुई थी ?
Ans.
भारत के किस शहर को गार्डन सिटी कहा जाता है ?
Ans. बेंगलुरु
किस शरह में नोबल पुरस्कार अवार्ड समारोह आयोजित किया जाता है ?
Ans. स्टाकहोम
ग्रेट एक्सपेक्टेशन पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. चाल्स डिकेन्स 
ध्यान चंद एक प्रसिद्द खिलाडी है जो किस खेल से जुड़े है ?
Ans. फिल्ड हाँकी 
2014 फीफा विश्व कप की मेजबानी किस देश ने की थी ?
Ans. ब्राजील 
भारतीय विज्ञान कांग्रेस (IAC) का 105th सत्र कहाँ आयोजित किया गया था ?
Ans. मणिपुर
53. Ans. मंगल ग्रह 
अप्रेल 2018 में किस राज्य सरकार ने गंगा नदी के किनारे स्थित राज्य के 27 जिलो में गंगा हरीतिमा योजना की शुरुआत की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश 
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संस्था (WHO) द्वारा जारी वैश्विक शहरी हवाई प्रदुषण डाटाबेस के अनुसार 20 सर्वाधिक प्रदूषित युक्त शहरों में से भारत के कितने शहर शामिल है ?
Ans. 
जनवरी 2018 में यूनेस्को द्वारा योग्यता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
Ans. श्री रंगम श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर 
फरवरी 2018 में किस टीम ने आठ विकेट से आस्ट्रेलिया को हराते हुए पुरुष 19 ICC विश्व कप 2018 में विजय हासिल की .
Ans. भारत 
122 वें बस्टन मैराथन 2018 के महिला विभाग में किसने जीत हासिल की 
Ans. डिज़ाईरी लिंडन 
माउन्ट आबू में निम्नलिखित में से कौन सा जैन मंदिर है ?
राजपूत वास्तुकला का निम्न में से कौन सा स्मारक कछवाहा (कुशवाहा) शासकों की प्राचीन राजधानी था ?
Ans. आमेर दुर्ग 
निम्न में से कौन सा लोक नृत्य गुर्जर (गुज्जर) समुदाय से सम्बन्धित है ?
Ans. चरी
राजस्थान पर आक्रमण करने वाले और 16वी शताब्दी के आरंभ में एक एकीकृत राज्य बनाने के लिए पहले मुगल सम्राट का नाम क्या था ?जोधपुर का लोकप्रिय नाम क्या है ?
Ans. अकबर 
अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ वासियों के बीच चित्तौडगढ़ की घेराबंदी किस वर्ष हुई थी ?
Ans. 1303
बांसवाडा का मानगढ़ धाम किस समुदाय से सम्बन्धित है ?
Ans. भीलो से
69 
निम्न में से किसने टोक में नृत्य गायक और संगीत के लिए एक शानदार हाल सुनहरी कोठी का निर्माण करवाया है ?
Ans. 
निम्न में से किस शासन ने टोक में प्रसिद्ध मंदिर श्री कल्याण जी का आयोजन करवाया था ?
Ans. 
1938 में जयपुर प्रजा मंडल के अध्यक्ष निम्न में से कौन थे ?
Ans. भवरलाल सर्राफ
1916 में किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था ?
Ans. विजय सिंह पथिक
राजस्थान के भीलो के लिए गोविन्द गुरु द्वारा गठित सामाजिक धार्मिक संगठन निम्न में से कौन सा था ?
Ans. संप सभा 
1922 में राजपूताना में गवर्नर जनरल के एजेंट निम्न में से कौन थे ?
Ans. चाल्स मेटकाफ 
प्याया झीले राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलते है ?
Ans. थार के मरुस्थल
थार के मरुस्थल में पाए जाने वाले अर्द्ध चन्द्राकार रेत के तिलों को क्या कहते है ?
Ans. बरखान
अरावली पर्वत का विस्तार है
Ans. गुजरात के पालनपुर से दिल्ली तक 
कौन सा पर्वत राजस्थान  दो प्रमुख भागो में विभाजित करता है
Ans. अरावली 
राजस्थान में सर्वाधिक वार्षिक वर्षा किस स्थान पर होती है ?
Ans. माउन्ट आबू 
हरित राजस्थान कार्यक्रम का सम्बन्ध किससे है ?
राजस्थान में सेवरण शब्द का सम्बन्ध किस से है ?
Ans. घास 
राजस्थान में 19वी पशुगणना कब की गई थी ?
Ans. 2015 
स्थानांतरित कृषि को राजस्थान में किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. झुमिंग 
राणा प्रताप सागर सिचाई परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
Ans. चम्बल 
भारत के किस राज्य को खनिजो का सग्रहालय कहा जाता है ?
जनगणना 2012 के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात किस जिले में रिकार्ड किया गया है ?
झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है ?
निम्न में कौनसा राजस्थान का धार्मिक पर्यटक स्थल नहीं है 
निम्न प्रजनको में से कौन अविका कवच योजना के अंतर्गत बीमाकृत है
Ans. मेष (भेड़) प्रजनक 
रामगढ़ गैस विद्दुत केंद्र (गैस पावर स्टेशन ) राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
Ans. जैसलमेर 
राजस्थान में निम्न में से कौन सी योजना दिव्यांगो के लिए नहीं है 
Ans. रश्मि योजना 
राजस्थान में किस वर्ष मुख्यमंत्री BPL जीवन रक्षा कोष योजना को आरंभ किया गया था ?
Ans.  2008
राजस्थान में कौन सा विभाग वरिष्ठ नागरिको के लिए वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना आयोजित करता है ?
Ans. देवस्थान विभाग 
99 Ans. गृहमंत्री 
राजस्थान राज्य विधान सभा में वर्त्तमान में कितनी स्थाई समितियां अस्तित्व में है ?
Ans. 15
राजस्थान लोकसेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans. राज्यपाल 
हनुमानगढ़ जिला किस वर्ष बनाया गया था ?
Ans. 1994 
राजस्थान के किस जिले में दिलवाडा जैन मंदिर स्थित है ?
Ans. सिरोही 
हरणी महादेव मंदिर  कहा स्थित है
Ans. 
सलाम सिंह की हवेली और नाथमल की हवेली कहा पर स्थित है ?
Ans. जैसलमेर 
सुरलिया एक आभूषण है जिसे ..... में पहना जाता है 
Ans. कान
संत पीपाजी का जन्म स्थल निम्न में से कौन सा है 
Ans. गागरो 
बानेश्वर मेले का आयोजन किस दिन किया जाता है ?
Ans. भाद्रपद पूर्णिमा 
स्टीव स्मिथ द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद IPL-2018 में राजस्थान रायल्स टीम के कप्तान कौन बने ?
Ans.  आजिक्य रहाणे



यह था राजस्थान Police constable 2018 exam के 14 जुलाई को प्रथम पाली का general knowledge का question और उसका solution dosto इनमे से कुछ प्रश्नों का उत्तर यहाँ नहीं दिया गया है अगर आप जानते है आप comment box में बता सकते है 

Share this Post:

No comments