Rajasthan Police Constable 14 July 2018 2nd shift Exam GK Solution

Rajasthan Police Constable 2018 exam में  14 July 2018 second shift  को होने वाले question paper का solution यहाँ पर दे रहा हूँ पिछली पोस्ट में मैंने 14 july first shift gk solution दिया था इस पोस्ट में  general study का question यहाँ पर बताने जा रहा हु जो आपके प्रश्न के साथ इसका Solution भी मिलेगा . जिनका exam हो गया है वे अपना answer key मिला ले और जिनका paper कल है वे भी देख ले.
rajasthan police exam 2018 gk solution
Rajasthan Police Constable 2018 परीक्षा का 14 july 2nd shift सामान्य ज्ञान प्रश्नों का answer निचे दिया गया है आप इसे पूरा पढ़ करके अपने paper के answer का मिलान कर सकते है .


General Knowledge Question Asked in Rajasthan Police Constable 2018 exam, 14 July - Second Shift

32. कैल्शियम क्लोराइड का रासायनिक सूत्र क्या है?
33. निम्न योगिको में से किसे कास्टिक सोडा के रूप में भी जाना जाता है?  

61. वर्ष 2017-18 में राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय स्थित कीमतों पर कितनी थी
 Ans. 76146 रूपये
62. राजस्थान में इंदिरा गांघी नहर का प्रवेश बिन्दु निम्न में से कौन सा जिला है?
Ans. हनुमानगढ़
63. किस वर्ष सूरत तापीय विद्दुत केंद्र की पहली इकाई ने अपना वाणिज्यिक संचालन आरंभ किया
Ans. फरवरी 2002
64. राजस्थान के किस जिले में देबारी जस्ता प्रगलक स्थित है?
Ans. उदयपुर
65. राजस्थान के किस जिले में तांबा प्रगालक स्थित है?
Ans. झुंझुनू
66. राजस्थान में किस वर्ष में नमक श्रम कल्याण योजना आरंभ हुई थी?
Ans.
68. किस वर्ष में पन्नाधाय जीवन अमृत योजना आरम्भ हुई थी
Ans. 2006
71. राजस्थान राज्य विधान सभा का चुनाव पहली बार कब हुआ था?
1952
72. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ कहाँ स्थित है?
जोधपुर
73. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने कब से कार्य करना आरंभ किया?
Ans. मार्च 2002
74. राजस्थान में लोकायुक्त संस्थान का गठन किस अधिनियम के अंतर्गत किया गया?
Ans. राजस्थान लोकायुक्त और उप- लोकायुक्त अधिनियम 1973
75. राजस्थान में राज्य चुनाव आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?
Ans. 1994
77. आभानेरी मंदिर कहाँ स्थित है?
Ans. दौसा
78. किस शहर के किले में जय बाण या जयवान तोप को रखा गया है?
Ans. जयपुर
79. निम्न में से कौन सा किला पहले बोरास्वाडा के नाम से जाना जाता था?
Ans.
80. इंडियन मोनालिसा के नाम से जाना जाने वाला चित्र राजस्थान की किस चित्र शैली से सम्बंधित है?
Ans. किशनगढ़
81. टेराकोटा मूर्तियाँ निम्न में से किस से बनायीं जाती है?
Ans. सिरेमिक जैसी मिट्टी से
तिलवाड़ा राजस्थान के निम्न में से किस लोक देवता से जुड़ा हुआ है?
Ans. मल्लिनाथ जी
82. Ans. फ़िनी को टखने में पहना जाता है
राजस्थान की पहली किन्नर पुलिस constable गंगा कुमारी किस जिले से सम्बंधित है ?
Ans. जालौन
भाला फेक में किस दो बार के अंगघाती स्वर्ण पदक विजेता को खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है ?
Ans. देवेन्द्र झाझड़िया
प्राचीन राजस्थान में मालवो की शक्ति का केंद्र किसके आसपास केन्द्रित था?
Ans.
प्राचीन राजस्थान में जांगल प्रदेश का भाग कौन सा था?
Ans. बीकानेर
राजस्थान में किस भाग में यौधेय नामक गणतंत्रीय कबीले का शासन रहा?
Ans. उत्तरी भाग
सोमदेव नामक कवि किस राजा के दरबारी कवि थे?
Ans. विग्रहराज चतुर्थ
अपराजित के शिलालेख के रचयिता निम्न में से कौन है?
Ans. गजोधर
आबू के अभिलेख के लेखक कौन है ?
Ans. करमचन्द्र
रायसिंह की प्रशस्ति का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
Ans. बीकानेर के शासको से
 कदम्बवास या केम्बवास किस राजा के समय उनके मुख्यमंत्री थे?
Ans. पृथ्वीराज तृतीय
निम्न में से कौन से शासक अभिनव भरताचार्य के नाम से प्रसिद्द थे?
Ans. कुम्भ
कुम्भलगढ़ दुर्ग के प्रमुख शिल्पी कौन थे?
Ans. मंडन
राजस्थान के किस अंचल को बांगर प्रदेश भी कहा जाता है?
Ans. शेखावटी अंचल
राजस्थान का कौन सा भौगोलिक अंचल प्राचीनतम है
Ans. अरावली पर्वती अंचल
किसान पंचायतो को मजबूत बनाने की दृष्टि से किस वर्ष पूर्वी मेवाड़ परिषद् की स्थापता की गयी ?
Ans. 1931
नानक भील व देवलाल गूजर का सम्बन्ध किससे था?
Ans. मेवाड़ भील आन्दोलन
बीकानेर प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
इमारती लकड़ी के लिए प्रसिद्द सागवान के वन किस जिले में सर्वाधिक पाए जाते है?
Ans. बांसवाडा
राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा रिकॉर्ड की जाती है?
Ans. झालावाड
सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य में कौन सी परियोजना कार्यान्वित की गई है?
Ans. बाघ परियोजना
राजस्थान के लोगों का प्रमुख व्यवसाय क्या है?
Ans. कृषि
राजस्थान का कौन सा जिला मैगनीज खनिज के लिए प्रसिद्द है?

Ans. बांसवाडा



Full Answer Key Rajasthan Police Constable 2018 exam - coming soon


दोस्तों ये था Rajasthan Police constable 2018 exam की 14 july को second shift का general knowledge question का solution. इसमें से जो भी प्रश्नों का answer छूता या कोई लगता है की आपको उत्तर में गलत है हमें comment box में बता सकते है. इसे अपने dosto के साथ शेयर जरुर करे.

Share this Post:

No comments