UPSSSC Ghatna Chakra सामान्य हिंदी Book

Ghatna Chakra Special UPSSSC Exam  के लिए  आज मैं आप लोगों को Latest Ghatna Chakra सामान्य हिंदी practice Set book for UPSSSC के बारे में बताने जा रहा हूँ।  इसमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य हिंदी से Questions दिए गए हैं जो आप की UPSSSC परीक्षा के लिए हेल्पफुल रहेगा समसामयिक ghatna Chakra की पुस्तकें काफी अच्छी होती है प्रतियोगी परीक्षाओं में  इसे खूब पसंद करते हैं। आने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के भर्ती परीक्षा के लिए General Hindi subject काफी अच्छा और स्कोरिंग सब्जेक्ट होगा। 
ghatna-chakra-UPSSSC-vdo-book


UPSSSC Ghatna Chakra General Hindi Practice Set Review 

Gram Vikas Adhikari परीक्षा में तीन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से सभी से 50-50 questions रहेंगे टोटल अंक 300 का होगा समय 2 घंटे का इन तीनों विषयों में से हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता आपके लिए स्कोरिंग विषय हो सकता है। अगर आप इसे थोड़ी सी मेहनत करके अच्छे से पढ़ लेगे तो exam को आप सरलता से क्रैक करलेगे  क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है जिसे हम जल्दी सीख जाते हैं। सामान्य hindi भाषा के ज्ञान, समझ तथा लेखन योग्यता से प्रश्न पूछे जायेगे सामान्य hindi भाग उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा के स्तर का होगा। 
Ghatna Chakra PDF  
UPSSSC द्वारा आयोजित Lekhpal, lower PCS, junior Assistant, mandi, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण पर्यवेक्षक तथा सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा के लिए पीडीएफ प्रैक्टिस सेट बुक मैं सामान्य हिंदी (general hindi) के उन सभी चैप्टर ओं को दिया गया है जो एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण है जिसका नाम नीचे इस प्रकार हैं। 


विषय सूची General Hindi
  • अपठित ग्द्दंश
  • वर्ण एवं विचार (उच्चारण, स्वर, व्यंजन)
  • शब्द रचना
  • शब्द प्रकार
  • शब्द शुद्धि
  • व्याकरणिक कोटिका
  • वाक्य रचना
  • वाक्य प्रकार
  • विराम चिन्ह का प्रयोग
  • मुहावरे लोकोक्तिय
  • अनुवाद
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियां तथा hindi भाषा प्रयोग में होने वाली अशुद्धियाँ
  • Hindi भाषा तथा साहित्य का सामान्य ज्ञान
  • रस
  • छन्द
  • अलंकार
UPSSSC Samanya hindi 2019 - BUY NOW
TGT/PGT/GIC Hindi part 7 (1917-O) - BUY NOW
Samiksha Adhikari Hindi & Alekhan - BUY NOW

इसे भी पढ़े:
Share this Post:

No comments