GK Questions Asked in UP Police Constable 2018 Exam, 19 June - First Shift (In hindi)

 Questions Asked in UP Police Constable 2018 Exam Hello dosto, मै उम्मीद करता हूँ आपका UP पुलिस कांस्टेबल 2018 की परीक्षा अच्छा हुआ होगा इस पोस्ट में हम बतायेगे 19 June, First Shift के Exam Paper में पूछे गए General Knowledge के Questions With Solution और Exam paper का Answer Key भी मिलेगा।  तो students उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा 2018 का 19 june first shift में दिए है वे अपना Answer मिला सकते है।
GK Questions Asked in UP Police Constable 2018 Exam, 19 June


पिछली post में मैंने UP Police Constable 2018 Exam में 18 जून को हुए Paper का Solution बताया था। पुलिस भर्ती परीक्षा में Total 150 Questions पूछे गए थे जिसमे General Knowledge के 38 Questions थे यहाँ पर हम उन्ही 38 सामान्य अध्ययन के प्रश्नो का हल जानेगे जो 2018 Police परीक्षा में पूछे गए है।


UP Police Constable 2018 Exam में पूछे गए General Knowledge Questions, 19 June - First Shift

Q.1- उर्दू सायरी में फिराक गोरखपुरी के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
Ans: रघुपति सहाय
Q.2 उत्तर प्रदेश में बारिश के मौसम में निम्न में से कौन से गीत गए जाते है ?
Ans: कजरी
Q.3 प्रसिद्ध सूफी संत ............ के वार्षिक उर्स के अवसर पर हिन्दू कैलेंडर के कार्तिक महीने में प्रति वर्ष बाराबंकी में मेला आयोजित किया जाता है
Ans: वारिस अली शाह
Q.4 भारत में किस राज्य के राज्य भर के सभी घरो में छत पर बारिश के पानी का संग्रहण अनिवार्य कर दिया गया है ?
Ans: तमिलनाडु
Q.5 MP में खेती की कृषि विधि झूम कृषि को ............. भी कहते है
Ans: दहिया
Q.6 Ans: किताब ए नवरस
Q.7 कर्नाटक संगीत में , अलापना हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के ............ के समान होते है
Ans: आलाप
Q.8 Ans: C V रमन
Q.9 ............  एक साधारण उपकरण है जिसका प्रयोग जंगली घास को हटाने औरं मिट्टी को ढीला करने के लिए किया जाता है
Ans: फावड़ा
Q.10 निम्न में कौन से मानव रोग बैक्टीरिया के कारण उत्पन्न होते है
Ans: टाइफाइड
Q.11 Ans: बोलीविया
Q.12 राष्ट्रमंडल मानव अधिकार पहल का मुख्यालय ......... में स्थित है
Ans: लन्दन
Q.13 Ans: भूटान
Q.14 निम्न में से कौन सा देश भारतीय राज्य UP से सीमाओ साझा करता है ?
Ans: नेपाल
Q.15 Ans: BIMSTEC का मुख्यालय - ढाका
Q.16 Ans: शामली
Q.17 माल और कर पर संसदीय संशोधन बिल को किस राज्य ने सर्वप्रथम अनुमोदित किया था
Ans: असम
Q.18 पाल राजवंश के सर्वप्रथम राजा
Ans: गोपाल
Q.19 Ans:
Q.20 नेच्युन के आलावा किस ग्रह को नीला ग्रह कहते है
Ans: पृथ्वी
Q.21 निम्न में से कौन सा विकल्प निष्क्रिय गैस नहीं है ?
Ans: क्लोरीन
Q.22 The Why why girl पुस्तक के लेखक
Ans: महाश्वेता देवी
Q.23 Ans: संपत पाल देवी
Q.24 मुरादाबाद ........ के कार्य हेतु कार्य हेतु प्रसिद्ध हेतु और उसने विश्वभर में हस्तकला में अपना आला स्थान बनाया है
Ans: तांबा
Q.25 सर्वप्रथम किस देश ने महिला को मतदान की अनुमति प्रदान की थी ?
Ans: न्यूजीलैंड
Q.26 Ans: खिलाफत आन्दोलन
Q.27 भारत संविधान के भाग चार में ....... का विवरण प्रस्तुत है
Ans: राज्य के निति निर्देशक सिधान्त
Q.28 कलि मिट्टी को ........... भी रेगुन मिट्टी कहते है
Ans: रेगुन
Q.29 सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय UP के
Ans: मेरठ
Q.30 मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के अनुच्छेद 4 में .......... का विवरण प्रस्तुत किया गया है
Ans: गुलामी से स्वतंत्रता
Q.31 Ans: स्वयं शिक्षण प्रयोग
Q.32 प्रकाश वर्ष किसकी मापन करता है
Ans: दुरी
Q.33 मनुष्य की आँख का रंग आँख के
Ans: आइरिस
Q.34 हिन्द स्वराज नमक पुस्तक के लेखक
Ans: मोहनदास कर्म चन्द्र गाँधी
Q.35 BC के दौरान UP के किन क्षेत्रों को छेदी कहा जाता था ?
Ans:  बुदेलखंड
Q.36 मौर्य राजवंश के अंतिम शासक कौन थे ?
Ans: Brihadratha
Q.37 Ans: गाजीपुर
Q.38 राजा हर्षवर्धन ने ......... में, भद्र - विवाह नामक ज्ञान के एक बृहद केंद्र की स्थापना की थी
Ans: कन्नौज

DOWNLOAD UP Police constable 2018 exam Answer Key in PDF
उत्तर प्रदेश पुलिस 2018 परीक्षा पेपर का Answer Key Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे ।
 Download now exam paper answer key(19 June, first shift) coming soon.....
 Download now exam paper answer key(19 June, second shif) coming soon...
Download now exam paper answer key(18 June , first shift)
Download Answer Key exam June -18 second shift



मै उम्मीद करता हु आपको Uttar Pradesh Police Constable 2018 exam का General Knowledge Questions का Solution जान कर अच्छा लगा होगा आप इस पोस्ट को शेयर करके अपने दोस्तों को भी बता सकते है।  अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर में कोई संका है हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है।


इसे भी पढ़े:
UP Police Constable 2018 Exam GK Questions with Answer Key
Download 15 Practice Set Book For RRB Group D 2018

Share this Post:

No comments